सपने में मछली देखने का मतलब sapne me machli dekhna
नमस्कार दोस्तों
आप सभी मछली को तो जानते ही होंगे दोस्तों मछली रंग बिरंगी होती है और बहुत ही मनमोहक होती है दोस्तों इस पूरी पृथ्वी में मछलियों के कम से कम 28000 प्रजातियां पाई जाती है । दोस्तों यहां पर व्हेल मछली नहीं होती है। दोस्तों वैसे तो सभी प्रकार की मछली एक दिशा में तैरती है लेकिन ट्रिगर नाम की मछली उल्टी भी चलती है और सीधी भी चलती है।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
दोस्तों आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मछली की कुछ प्रजातियां ऐसी भी होती है जो बहुत जल्दी भूल जाती है दोस्तों Goldfish नामकी एक मछली की प्रजाति है जो सिर्फ 3 secends चीजों को याद रख पाती है । समुद्रीघोड़ा नामकी मछली अपनी दोनों आंखों को अलग अलग दिशाओं में घूमा कर देख सकती है और मौसम के अनुसार रंग भी बदल सकती है।
![]() |
sapne me machli dekhna |
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और सपने में मछली देखना
दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र मछली को बहुत अच्छी नजरिए से देखता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र सपने में मछली देखना को इस बात की और संकेत करता है कि आपके आने वाले समय में आपको धन लाभ होगा और आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी । दोस्तों सपने में मछली तो लोग देखते है लेकिन वह मछली वह किस अवस्था में देखते है यह निर्भर करता है जैसे :- सपने में मछली देखना, सपने में मछली पकड़ना, सपने में रंग बिरंगी देखना, सपने में मरी मछली देखना, सपने में मछली खाना, सपने में मछलियां देखना । दोस्तो इन सभी प्रश्नों का मतलब है एक एक करके प्रश्न और उत्तर केेे माध्यम से जानेंगे।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
दोस्तों सपने सभी को आते हैं और हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है दोस्तों सपने अच्छे या बुरे हो सकते है। सपने आने वाले भविष्य में हमारे साथ क्या होने वाला है इस बात का हमें संकेत देते है हमें बताते है कि हमारे साथ आने वाले समय में क्या होने वाला है। अगर दोस्तों कोई व्यक्ति अपने सपने के बारे में जान जाएं तो वह आने वाले भविष्य के बारे में जान सकता है और वह सचेत हो सकता है।
सपने में मछली देखना शुभ या अशुभ sapne me machli dekhna kaisa hota hai
सपने में मछली देखना दोस्तों यह सपना एक अच्छा सपना माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में मछली देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धन लाभ होगा उसकी सारी परेशानियां दूर होंगी अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक अच्छा वह सब सपना माना गया है आने वाले समय में उन्हें भी उनके पति के द्वारा कोई मूल्यवान भेंट मिल सकती है अगर यही सपना कोई कुंवारी लड़की देखती है तो उसे धनवान पती की प्राप्ति होगी।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
सपने में मछली पकड़ना sapne me machli pakadte dekhna
सपने में मछली पकड़ना दोस्तों यह सपना एक अच्छा सपना माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में मछली पकड़ता है तो उसके आने वाले समय में उसके नौकरी या व्यापार में ज्यादा लाभ होगा । स्त्री अपने सपने में यह देखती है कि वह मछली पकड़ रही है उसके आने वाले समय में अगर पर नौकरी करती है उस नौकरी में उसे उन्नति हो सकती है अगर वह हाउसवाइफ है तो उसके पति या बच्चों से उसे धन का लाभ होगा। दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अच्छा व बेहतर सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें : टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय
सपने में रंग बिरंगी मछली देखना sapne me rang birangi machli dekhna
सपने में रंग बिरंगी मछली देखना दोस्तों यह सपना भी एक काफी अच्छा सपना माना गया है यह सपना अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में देखता है तो यह सपना उसके लिए इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में उसे ऐसी विद्या प्राप्त होगी जिसकी वजह से वह अत्यधिक धन कमा लेगा अथार्थ धनवान हो जाएगा अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है कोई स्त्री अपने सपने में रंग बिरंगी मछली देखती है तो उनके लिए भी यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में उन्हें भी ऐसी विद्या की प्राप्ति होगी जिसकी वजह से वह भी अत्यधिक धन कमा लेंगे धनवान हो जाएंगी। दोस्तों यह सपना भी स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अच्छा सपना माना गया है जो उन्हें धनवान बनाने की ओर इशारा करता है।
सपने में मरी मछली देखना sapne me mari machli dekhna
सपने में मरी मछली देखना दोस्तों यह सपना एक अशुभ सपना माना गया है दोस्तों अभी तक हमने जितने भी सपनों के बारे में बात की सारे सपने सकारात्मक सपने थे लेकिन सपने में मरी मछली देखना यह सपना एक बुरा सपना माना जाता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में मरी मछली देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धन की हानि होगी अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है कोई स्त्री भी अपने सपने में मरी हुई मछली देखती है तो उनके आने वाले समय में उनके लिए भी यह सपना सपना माना गया है आने वाले समय में उन्हें भी कहीं ना कहीं से धन की हानि हो सकती है दोस्तों इस प्रकार से यह सपना पुरुष और स्त्री दोनों के लिए एक बुरा सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
सपने में मछली खाना sapne me machli khana dekhna
सपने में मछली खाना दोस्तों यह सपना एक बेहतर सपना माना गया है अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में मछली खाता है तो उसके आने वाले समय में अगर उसका स्वास्थ्य खराब है तो उसका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा अगर उसका स्वास्थ्य पहले से ही अच्छा है तो वह बेहतर हो जाएगा अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना का अच्छा सपना माना गया है उनके लिए भी यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि उनके भी आने वाले समय में अगर उनका स्वास्थ्य खराब है तो उनका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा अगर उनका स्वास्थ्य पहले से ही अच्छा है तो और अच्छा हो जाएगा दोस्तों यह सपना भी स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अच्छा व सकारात्मक सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
इसे भी पढ़ें : प्रेत आत्मा क्या है ? और उससे कैसे बचे ?
सपने में बड़ी मछलियां देखना sapne me badi machli dekhna
सपने में बड़ी मछलियां देखना दोस्तों अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में डॉल्फिन जेसी मछलियां देखता है जो कि लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती है हिंसक मछलियां नहीं होती है ऐसी मछली आप अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धन लाभ होगा और उसकी अच्छे लोगों से दोस्ती होगी अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है कोई स्त्री अपने सपने में सीधी-सादी मछली को देखती है जो की हिंसक मछली नहीं होती है तो उनके लिए भी यह सपना का सपना माना गया है आने वाले समय में उन्हें भी धन लाभ होगा और उनकी अच्छे लोगों से दोस्ती होगी अब हम दूसरे यहां पर बात करेंगे जो हिंसक मछलियां होती है उसके बारे में। अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में हिंसक मछलियों को देखता है जोकि डंक मारती है सार्क, इन मछलियों को देखता है तो उसके आने वाले समय में उसका किसी लड़ाई झगड़ा हो सकता है या उसे धन हानि हो सकती है।
इसे भी पढ़े़ें : +15 बच्चे को नजर लगने से बचाने के नुस्खे । bache ko nazar se bachne ke upay
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें । जय श्री कृष्णा ।