सपने में अंडा देखना (sapne me anda dekhna)
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत है दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि सपने में अंडा देखने का क्या मतलब होता है सपने में अंडा देखना कैसा होता है सपने में अंडा देखना शुभ या अशुभ और दोस्तों इस सपने के अनेक अवस्थाएं जैसे : सपने में अंडा खाना, सपने में अंडा बेचना, सपने में टूटा हुआ अंडा देखना, सपने में अंडा खरीदना, सपने में काला अंडा देखना, सपने में सड़ा हुआ अंडा देखना दोस्तों में सभी सपनों का मतलब हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं दोस्तों इनमें से बहुत से अपने शुभ भी है और कुछ अशुभ भी है क्योंकि दोस्तों हर सपने शुभ नहीं होते और हर सपने अशुभ भी नहीं होते हैतो चलिए जानते हैं इन सभी सपनों का क्या मतलब होता है और यह सभी सपने किस बात की ओर संकेत करते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
सपने में अंडा देखना (sapne me anda dekhne ka matlab)
दोस्तों सपने में अंडा देखना (sapne mein anda dekhna) यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में अंडा देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धन लाभ हो सकता है दोस्तों ऐसा सपना देखने पर जातक का आने वाला समय सुखमय होता है उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं दोस्तों ऐसा सपना आने पर आपके परिवार में सुख शांति आती है सुख समृद्धि का आगमन होता है आपके परिवार में खुशहाली आती है तो दोस्तों इस प्रकार से सपने में अंडा देखना यह सपना एक अच्छा व सकारात्मक सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
सपने में अंडा खाना
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
सपने में अंडा बेचना (sapne me anda khate dekhna)
दोस्तों सपने में अंडा बेचना (sapne me anda khane ka matlab) यह सपना अच्छा सपना नहीं माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में अंडा बेचता है उसके आने वाले समय में उसे धन हानि होगी उसका आने वाला समय अच्छा नहीं होगा दोस्तों सपने में अंडा बेचना इसलिए अच्छा नहीं है क्योंकि यहां पर अगर आप खरीदते तो अच्छा था क्योंकि वहां पर आप अंडा अपने पास रख रहे हैं लेकिन यहां पर आप अंडा बेच रहे हैं अच्छा किसी दूसरे को दे रहे हैं इसलिए सपने में अंडा बेचना यह सपना अच्छा सपना नहीं माना गया है ऐसा सपना आने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ऐसा सपना आने पर आपको सचेत हो जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
सपने में टूटा हुआ अंडा देखना (sapne me tuta anda dekhna)
दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में टूटा हुआ अंडा देखना (sapne me tuta hua anda dekhna) यह सपना अच्छा सपना नहीं माना गया है अगर कोई जातक अपने सपने में टूटा हुआ अंडा देखता है तो उसे आने वाले समय में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है ऐसे समय में जातक को इन्वेस्टमेंट में नहीं करना चाहिए और किसी को उधार भी नहीं देना चाहिए ऐसी स्थिति में उसे हानि हो सकती है तो दोस्तों कुल मिलाकर सपने में टूटा हुआ अंडा देखना यह सपना सपना नहीं माना गया है।
सपने में अंडा खरीदना (sapne me anda kharidna)
दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में अंडा खरीदना (sapne mein anda kharidna) यह सपना एक शुभ व सकारात्मक सपना माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में अंडा खरीदता है तो उसके आने वाले समय उसे धन लाभ हो सकता है उसका आने वाला समय सुखमय होगा दोस्तों ऐसा सपना आने पर मनुष्य को जीवन में सुख की प्राप्ति होती है उसके जीवन में शुभ व सकारात्मक बदलाव होते हैं ऐसा सपना आने पर उसके परिवार में खुशियां आती है सुख समृद्धि बढ़ती है तो दोस्तों सपने में अंडा खरीदना हर प्रकार से अच्छा व सकारात्मक सतना माना गया है।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
सपने में सड़ा या काला अंडा देखना (sapne me anda dekhna)
दोस्तों सपने में सड़ा अंडा या काला अंडा देखना (sapne me anda dekhna) यह सपना अच्छा सपना नहीं माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में सड़ा अंडा या काला अंडा देखता है तो उसके आने वाले समय में धन हानि हो सकती है या आपके घर में कलह हो सकता है दोस्तों जरा अंडा किसी भी प्रकार से शुभ सपना नहीं है ऐसा सपना देखने पर आपके परिवार में लड़ाई झगड़ा हो सकता है तो दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आए तो अब आप को सावधान रहने की आवश्यकता है और दोस्तों किसी को भी कर्ज या पैसे ना दे या कहीं पर भी पैसा इन्वेस्ट ना करें ऐसी स्थिति में आपको हानि देखने को मिल सकता है तो सावधान करें।
तो दोस्तों इस प्रकार से हमने इस लेख में आपको सपने में अंडे से जुड़ी सभी प्रकार के सपनों के बारे में बताया उम्मीद करता हूं कि आपको आपके प्रश्नों का उत्तर प्राप्त हुआ होगा और अगर नहीं प्राप्त हुआ तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जान सकते हैं और दोस्तों इस लेख को अपने फ्रेंड्स में अवश्य करें और कमेंट में जय माता दी अवश्य लिखें।
सपने में अंडे खरीद कर कर लाते हुए एक अंडे का टूटना