सपने में भेड़िया देखना , Sapne mein bhediya dekhna
राधे राधे मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि स्वस्थ ही होंगे तो दोस्तों सपने तो सभी देखते हैं कोई अच्छा सपना देखता है तो कोई बुरा सपना देखता है लेकिन अच्छे सपने देखने के बाद सब खुश हो जाते हैं और बुरे सपने देखने के बाद सब भयभीत हो जाते हैं लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ अवश्य होता है और दोस्तों सपनों की दुनिया एक काल्पनिक दुनिया होती है यहां पर कोई भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार से बस नहीं चलता है सपने हमें जो दिखाते हैं हम वही देखते हैं दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में सपने को भविष्य का आईना माना गया है क्योंकि सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले से ही जान जाते हैं और हमें बताने की कोशिश करते हैं !
जिससे हम अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं से बच सकें तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि सपने में भेड़िया देखने का क्या अर्थ होता है यह सपना हमें किस बात का संकेत करता है और सपने में भेड़िया देखना हमारे लिए शुभ होता है या अशुभ इन सभी विषयों पर आज हम चर्चा करने वाले हैं दोस्तों भेड़िया तो आपने देखा ही होता होगा दोस्तों से को इंग्लिश में वुल्फ भी कहा जाता है यह एक खूंखार मांसाहारी प्राणी है जो मांस मछली ईत्यादि खाना पसंद करता है दोस्तों आज के जमाने में भेड़िया देखना बहुत ही मुश्किल हो गया है क्योंकि कटते पेड़ के साथ पर्यावरण भी समाप्त हो रहा है जिस कारण से भेड़ियों को रहने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है तथा इसी वजह से वह विलुप्त होते जा रहे हैं!
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि सपने में भेड़िया देखने का क्या अर्थ होता है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप सपने में भेड़िया को किस प्रकार से देखते हैं जैसे कि सपने में भेड़िया से डरना , sapne mein bhediya se darna ,सपने में भेड़िया का झुंड देखना , sapne mein bhediya ka jhund dekhna, सपने में मरा हुआ भेड़िया देखना , sapne mein mara hua bhediya dekhna,सपने में भेड़िया का हमला करना , sapne mein bhediya ka hamla karna इत्यादि सभी विषयों पर आज हम चर्चा करने वाले हैं !तो दोस्तों आइए अब हम जानते हैं कि सपने में भेड़िया देखने का क्या अर्थ होता है !