सपने में जूठे बर्तन देखना (sapne mein jhuthe bartan dekhna)
नमस्कार दोस्तों आपका इस लेख में स्वागत है आज हम जाने वाले हैं कि सपने में जूठे बर्तन देखना (sapne mein jhuthe bartan dekhna) यह सपना कैसा होता है यह सपना शुभ है या अशुभ या सपना किस बात की ओर संकेत करता है यह हमारे जीवन पर किस प्रकार का प्रभाव डालेगा वह प्रभाव सकारात्मक होगा या नकारात्मक इस लेख में इसी के बारे में जानने वाले हैं।
मित्रों सभी सपने देखते हैं बहुत से सपने अच्छे भी होते हैं तो बहुत से सपने खराब भी हम देख लेते हैं जरूरी नहीं कि अच्छे सपने का मतलब अच्छा ही हो कोई बुरे सपने का मतलब बुरा ही हो बहुत से ऐसे सपने हैं जो दिखने में तो अच्छे हैं लेकिन उसका वास्तविक अर्थ बुरा होता है इसलिए सपने देख कर यह पहचान ना कि वह अच्छा है यह मूर्खता की बात है।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें बहुत अधिक अनुभव होता है जो अपने अनुभव के अनुसार सपने का अर्थ निकाल लेते हैं जो कि सही भी है क्योंकि स्वप्न शास्त्र को अनुभव के आधार पर ही बनाया गया है आप सभी धर्मों में जाकर देखें तो आपको सभी जगह पर अनुभव ही बताए गए हैं जो कि सही भी है सपने का अर्थ अनुभव के आधार पर ही निकाला जाता है।
जैसे मित्रों अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में सफेद अंडा देखता है और खा लेता है अब अगर यह सपना कोई सात्विक आहार खाने वाला व्यक्ति देखता है तो उसे ऐसा लगेगा कि यह सपना तो बुरा सपना है लेकिन मित्रों उसके सोच के बिल्कुल विपरीत यह सपना उत्तर देता है किशन सपना आने वाली जीवन में स्वास्थ्य लाभ और धन के लाभ का संकेत देता है तो चलिए मित्रों जानते हैं कि सपने में झूठे बर्तन देखना (sapne me jhuthe bartan dekhna) यह सपना किस बात का संकेत करता है।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
सपने में जूठे बर्तन देखना (sapne mein jhuthe bartan dekhna)
मित्रों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र एक बहुत ही प्राचीन किताब है जिसके माध्यम से लोग सपने का अर्थ निकालते हैं और इसका मतलब भी बिलकुल सत्य होता है यह सपना अच्छा है या बुरा इन सभी का मतलब स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में लिखा हुआ है अधिकतर ज्योतिष इन किताबों के माध्यम से ही लोगों को सपने का अर्थ बताते हैं।
मित्रों स्वप्न एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से हमारे आने वाले भविष्य में हमारे साथ क्या घटित होने वाला है वह अच्छा है या बुरा सकारात्मक या नकारात्मक यह हमें बताता है इसलिए हमें सपने के बारे में अवश्य जाना चाहिए क्योंकि यह हमारे भविष्य की चीजों को हमें बताता है मित्रों यह एक ईश्वरीय भेंट है जो हमें अपने भविष्य के बारे में बताती है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्नऔर धारण करने की विधि ?
मित्रों जिन लोगों की भविष्य में मृत्यु होने वाली होती है या किसी भी प्रकार की अगर उसे दुर्घटना मिलने वाली है या वह धनवान होने वाला है या वह गरीब होने वाला है तो इन सभी की सूचना स्वप्न के माध्यम से उसे मिल ही जाती है पर मनुष्य को सपने का ज्ञान ना होने के कारण अज्ञानता वश उसे पता नहीं चलता कि किस प्रकार से उसके साथ यह घटना घटी है। इसलिए ज्योतिष के अनुसार हमें सपने का अर्थ जानना चाहिए ।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
सपने में जूठे बर्तन देखना (sapne mein jhuthe bartan dekhna)
सपने में जूठे बर्तन देखना (sapne me jhuthe bartan dekhna) मित्रों यह सपना अच्छा सपना नहीं माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना आना जातक के आने वाले समय में उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है इस बात कार संकेत करता है ऐसा सपना आना जीवन में किसी परेशानी के आने का सूचक होता है अगर आपने भी जा सपना देखा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि कुछ समय में आपके जीवन में कोई परेशानी आ सकती है मित्रों इस परेशानी से आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह परेशानी कोई बड़ी नहीं होती छोटी परेशानी ही होगी।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
मित्रों यह सपना आपको कैसा लगा अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें जिससे वह भी इन सपनों के बारे में जान सके और अपने भविष्य को पहचान सकें जय माता दी।
Tag :-
sapne me bartan chori hona, sapne me bartan dekhna, sapne me bartan dhona, sapne me bartan dhona dekhna, sapne me bartan dhone ka matlab, sapne me bartan dhote dekhna, sapne me bartan girna, sapne me bartan kharidna, sapne me bartan lena, sapne me bartan manjna, sapne me bartan marte hue dekhna, sapne me bartan me dudh dekhna, sapne me bartan me pani bharna, sapne me bartan me pani dekhna, sapne me bartan milna, sapne me bartan saaf karte dekhna, sapne me bartan todna, sapne me bartan tutna, sapne me gande bartan dekhna, sapne me jhuthe bartan dekhna, sapne me Khali bartan dekhna, sapne me naye bartan dekhna, sapne me steel bartan dekhna, sapne me tute bartan dekhna, सपने में खाली बर्तन देखना, सपने में गंदे बर्तन देखना, सपने में झूठे बर्तन देखना, सपने में टूटे बर्तन देखना, सपने में नए बर्तन देखना, सपने में बर्तन खरीदना, सपने में बर्तन गिरना, सपने में बर्तन चोरी होना, सपने में बर्तन टूटना, सपने में बर्तन तोड़ना, सपने में बर्तन देखना, सपने में बर्तन धोते देखना, सपने में बर्तन धोना, सपने में बर्तन धोना देखना, सपने में बर्तन धोने का मतलब, सपने में बर्तन मांजना, सपने में बर्तन मारते हुए देखना, सपने में बर्तन मिलना, सपने में बर्तन में दूध देखना, सपने में बर्तन में पानी देखना, सपने में बर्तन में पानी भरना, सपने में बर्तन लेना, सपने में बर्तन साफ करते देखना, सपने में स्टील बर्तन देखना
लेखक :- piyush ramani
thats great information