सपने में सीढ़ी देखना, चढ़ना, उतरना, उठाना, गिराने का मतलब
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों सपने सभी देखते हैं कोई शुभ सपना देखता है तो कोई अशोक सपना देखता है लेकिन कुछ सपने हमें अच्छे शुभ फल देते हैं तो कुछ सपने हमेशा सामान्य फल देते हैं और दोस्तों अधिकतर लोग रात में देखे हुए सपने सुबह तक भूल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भयानक सपने होते हैं जिन्हें हम नहीं भूल पाते हैं स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ अवश्य होता है दोस्त सपने हमारे जीवन का एक आईना है जो हमें हमारे आने वाले कल के बारे में बताता है तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि सपने में सीढ़ी देखने, (sapne mein sidhi dekhna) का क्या अर्थ होता है यह सपना में किस बात का संकेत करता है।
इसे भी पढ़े :- सपने में गुलाब देखने का क्या मतलब होता हैं
और सपने में सीढ़ी देखना, (sapne mein sidhi dekhna) का हमारे लिए शुभ होता है या अशुभ इन सभी विषय पर आज हम चर्चा करने वाले हैं दोस्तों सीढ़ी बहुत प्रकार से होते हैं पहले के जमाने में बांस का सीढ़ी हुआ करता था और लोग उसी का उपयोग करते थे लेकिन बदलते जमाने के साथ सब कुछ बदल गया है आजकल तो लोहे तथा स्टील के भी सीढ़ी आने लगे हैं।
और अब तो अधिकतर बड़े-बड़े फ्लैट तथा बिल्डिंगों में लिफ्ट का भी यूज होने लगा है लेकिन आजकल के साधारण घरों में सीमेंट की सीढ़ियों का ही यूज किया जाता है जिसे हम ढलाई वाली सीढ़ी भी कहते हैं तो दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं कि सपने में सीढ़ी देखने, (sapne mein sidhi dekhna) का क्या अर्थ होता है लेकिन दोस्तों यह आप पर निर्भर करता है कि आप सपने में सीढ़ी को किस प्रकार से देखते हैं।
जैसे कि सपने में सीढ़ी चढ़ना, (sapne mein sidhi chadhna) सपने में सीढ़ी उतरना, (sapne mein sidhi utarna) सपने में सीढ़ी से गिरना, (sapne mein sidhi se girna) सपने में सीढ़ी टूटना ,(sapne mein sidhi tutna) सपने में सीढ़ी पर बैठना, (sapne mein sidhi par baithna) इत्यादि सभी विषयों के बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं तो दोस्तों आइए अब हम जानते हैं कि सपने में सीढ़ी देखने, (sapne mein sidhi dekhna) का क्या मतलब होता है।
प्रश्न 1. सपने में सीढ़ी देखना, sapne mein sidhi dekhna
उत्तर. स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सीढ़ी देखना, (sapne mein sidhi dekhna) बहुत ही शुभ सपना माना जाता है यह सपना आपको इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में आपको अत्याधिक धन लाभ होने वाला है आप जो भी कार्य करेंगे आपको उसमें सफलता अवश्य मिलेगी आने वाले दिनों में आप सफलताओं के ऊंचे शिखर पर पहुंचने वाले हैं यह सपना आपको इस बात का भी संकेत दे रहा है कि अगर आप कोई नया कार्य व्यवसाय चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ है तो दोस्तों आपको इस ख्वाब से अधिक खुश होना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- सपने में मिर्च का पौधा देखने का क्या मतलब होता हैं।
प्रश्न 2. सपने में सीढ़ी चढ़ना, sapne mein sidhi chadhna
उत्तर. स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सीढ़ी पर चढ़ना, (sapne mein sidhi chadhna) बहुत ही शुभ सपना माना जाता है यह सपना का संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में आप कामयाबी के शिखर पर पहुंचने वाले हैं तथा आप जो भी कार्य करेंगे आपको उसमें सफलता शत प्रतिशत मिलने वाला है और आपके सभी मुसीबतें दूर होने वाली है अगर आप कोई नया कार्य व्यवसाय चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही उत्तम समय है सब में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सीढ़ी पर चढ़ना, (sapne mein sidhi chadhna) बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा वाला सपना माना जाता है यह सपना आपको धन लाभ तथा सुख शांति का भी संकेत दे रहा है और दोस्तों इस सपने का अर्थ यह भी है कि आपके घर अत्यधिक खुशियां आने वाली है जिससे आपका पूरा परिवार खुशहाल रहने वाला है।
प्रश्न 3. सपने में सीढ़ी उतरना sapne mein sidhi utarna
उत्तर. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सीढ़ी से उतरते हैं तो यह आपके दार्शनिक भाव को दर्शाता है अर्थात अमुख व्यक्ति जो अपने आने वाले मुसीबतों के बारे में पहले से ही समझ जाता है और उन मुसीबतों से बचने के लिए अत्यधिक प्रयास भी करता है क्या सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपका जीवन सामान्य रूप से अच्छा रहने वाला है आपके सभी कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होने वाले हैं तथा आपके मार्ग से सारी रुकावट धीरे-धीरे समाप्त होने वाली है।
प्रश्न 4. सपने में सीढ़ी से गिरना, sapne mein sidhi se girna
उत्तर. स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सीढ़ी गिरना, (sapne mein sidhi se girna) बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है यह सपना आपको इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में आपको अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है आप जो भी कार्य कर रहे हैं आप उस कार्य में असफल भी हो सकते हैं यह सपना आपको धन हानि होने का भी संकेत दे रहा है अगर आपने कहीं पैसा निवेश किया है तो वह पैसा आपका रुक भी सकता है और आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है तो दोस्तों आपको ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है और ऐसे समय में कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लेना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- सपने में अपने परिवार को देखने का क्या मतलब होता है
प्रश्न 5. सपने में सीढ़ी टूटना, sapne mein sidhi tutna
उत्तर. स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सीढ़ी टूटना, (sapne mein sidhi tutna) बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है यह सपना आपको इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में आपको अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है तथा आपके कार्य में रुकावट भी आ सकती है अगर आप कोई नया कार्य या व्यापार चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए क्योंकि सपने में सीढ़ी टूटना, (sapne mein sidhi tutna) स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत ही नकारात्मक ऊर्जा वाला सपना माना जाता है आने वाले समय में आपको धन हानि भी हो सकती है तो दोस्तों आपको ऐसे में बहुत ही सतर्क रहना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- सपने में गहने देखना कैसा होता है जानकर हो जाएंगे हैरान
प्रश्न 6. सपने में बास का सीढ़ी देखना, sapne mein bas ki sidhi dekhna
उत्तर. स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बास का सीढ़ी देखना, (sapne mein bas ki sidhi dekhna) बहुत ही असल सपना माना जाता है यह सपना पर्सन कह दे रहा है कि आने वाले समय में आपको थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तथा आपको आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है अगर आप कोई नया कार्य व्यापार चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए और दोस्तों आने वाले कुछ समय आपके लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है तो दोस्तों आपको ऐसे में अपना ध्यान रखना चाहिए।
लेखक : Piyush Ramani