सपने में मछली पकड़ना ? (sapne mein machli pakadna)
नमस्कार दोस्तों आप सभी मछली को तो जानते ही होंगे दोस्तों मछली रंग बिरंगी होती है और बहुत ही मनमोहक होती है दोस्तों इस पूरी पृथ्वी में मछलियों के कम से कम 28000 प्रजातियां पाई जाती है । दोस्तों यहां पर व्हेल मछली नहीं होती है। दोस्तों वैसे तो सभी प्रकार की मछली एक दिशा में तैरती है लेकिन ट्रिगर नाम की मछली उल्टी भी चलती है और सीधी भी चलती है।
दोस्तों आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मछली की कुछ प्रजातियां ऐसी भी होती है जो बहुत जल्दी भूल जाती है दोस्तों Goldfish नामकी एक मछली की प्रजाति है जो सिर्फ 3 secends चीजों को याद रख पाती है । समुद्रीघोड़ा नामकी मछली अपनी दोनों आंखों को अलग अलग दिशाओं में घूमा कर देख सकती है और मौसम के अनुसार रंग भी बदल सकती है।
सपने में मछली पकड़ना ? (sapne mein machli pakadna dekhna)
दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र मछली को बहुत अच्छी नजरिए से देखता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र सपने में मछली देखना (sapne mein machli dekhna) को इस बात की और संकेत करता है कि आपके आने वाले समय में आपको धन लाभ होगा और आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी ।
दोस्तों सपने में मछली तो लोग देखते है लेकिन वह मछली वह किस अवस्था में देखते है यह निर्भर करता है जैसे :- सपने में मछली देखना, सपने में मछली पकड़ना, सपने में रंग बिरंगी देखना, सपने में मरी मछली देखना, सपने में मछली खाना, सपने में मछलियां देखना । दोस्तो इन सभी प्रश्नों का मतलब एक एक करके प्रश्न और उत्तर केेे माध्यम से जानेंगे।
दोस्तों सपने सभी को आते हैं और हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है दोस्तों सपने अच्छे या बुरे हो सकते है। सपने आने वाले भविष्य में हमारे साथ क्या होने वाला है इस बात का हमें संकेत देते है हमें बताते है कि हमारे साथ आने वाले समय में क्या होने वाला है। अगर दोस्तों कोई व्यक्ति अपने सपने के बारे में जान जाएं तो वह आने वाले भविष्य के बारे में जान सकता है और वह सचेत हो सकता है। दोस्तों हमारा अवचेतन मन हमारे दिमाग के साथ मिलकर हमें रात के सपने के माध्यम आने वाले भविष्य के बारे में बताता है वह अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी तो चलिए जानते है सपने में मछली पकड़ने का बारे में ।
सपने में मछली पकड़ना ? (sapne mein machli pakadna)
सपने में मछली पकड़ना (sapne mein machli pakadna) दोस्तों यह सपना एक अच्छा सपना माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में मछली पकड़ता है (sapne me machli pakadna) तो उसके आने वाले समय में उसके नौकरी या व्यापार में ज्यादा लाभ होगा ।
अगर स्त्री अपने सपने में यह देखती है कि वह मछली पकड़ रही है उसके आने वाले समय में अगर पर नौकरी करती है उस नौकरी में उसे उन्नति हो सकती है अगर वह हाउसवाइफ है तो उसके पति या बच्चों से उसे धन का लाभ होगा। दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अच्छा व बेहतर सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें जिससे वह भी इस सपने का मतलब जान सकें । जय हिन्द ।